नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। यह हादसा भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी।
हादसे में मृतक की पहचान रायपुर हॉर्टिकल्चर विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत राजकुमार वस्त्रकर के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
नेशनल हाईवे पर बढ़ती रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजकुमार वस्त्रकर की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार रायपुर से अपनी मोटरसाइकिल से बिलासपुर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।