छत्तीसगढ़

सरगांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जिला प्रशासन मुस्तैद..

मुंगेली जिले के सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ में कुसुम प्लांट में हुई घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर से अनवरत जारी है।

जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से काम किया है।

हैवी क्रेन की मदद से साइलो (कंटेनर) हटाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला सीईओ स्वयं मौजूद हैं और ऑपरेशन की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

साइलो के सब-स्ट्रक्चर को हटाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। रेस्क्यू कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक सभी मशीनरी और उपकरण मौके पर उपलब्ध हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को समाप्त कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button