बिलासपुर

कुसुम प्लांट हादसा : हंगामे के बाद मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर/मुंगेली जिले के सरगांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार को हुए भीषण हादसे ने एक परिवार को गहरे दुख में डाल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मनोज घृतलहरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

गुरुवार को मुंगेली जिले के सरगांव में स्थित कुसुम प्लांट में हुए हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। इस हादसे में 30 वर्षीय मनोज घृतलहरे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बिलासपुर के श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन, परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि वे गरीब परिवार से हैं और प्लांट प्रबंधन ने न तो उनसे संपर्क किया और न ही मुआवजे की कोई पहल की। इसी को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थिति को बिगड़ता देख, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और तत्कालीन तौर पर एक लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया। इसके बाद ही परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद गृह ग्राम ले जाने की अनुमति दी।

Related Articles

Back to top button