जशपुर

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….


जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।

प्रार्थी विक्रांत सिंह ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 जनवरी की रात तीन अज्ञात व्यक्ति उसके ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी कर ले जा रहे थे। ट्रॉली को लाल रंग के महिंद्रा इंजन में जोड़कर ले जाते समय विक्रांत और उसके पड़ोसियों ने उनका पीछा किया और दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया। तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पकड़े गए आरोपियों में देव कुमार यादव (25) और आकाश यादव (19) शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने तीसरे आरोपी का नाम भजराम उर्फ भजन यादव बताया, जो अभी फरार है। चोरी में उपयोग किए गए महिंद्रा ट्रैक्टर इंजन और ट्रॉली को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में बागबहार थाना प्रभारी श्रीमती सरोज टोप्पो और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button