मुंगेली

कुसुम प्लांट हादसा : मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक, इंचार्ज के खिलाफ अपराध दर्ज


मुंगेली जिले के थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में 9 जनवरी 2024 को एक बड़ा हादसा हुआ। दोपहर करीब 1:09 बजे प्लांट में रखे भारी भंडारण टैंक (सैलो) के गिरने से चार मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गए।

सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। राहत दल ने मौके पर एक मजदूर को बाहर निकाला, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उस मजदूर, मनोज कुमार घृतलहरे (30), की मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजनों की शिकायत पर कुसुम प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया, प्रबंधक और अन्य के खिलाफ सरगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर टैंक में लापरवाहीपूर्वक अधिक माल भरने का आरोप है, जिसके कारण हादसा हुआ।

राहत कार्य के तहत टैंक में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर, जेसीबी, पोकलेन, फायर ब्रिगेड और हाईड्रो क्रेन का उपयोग किया जा रहा है। एनडीआरएफ टीम और जिला प्रशासन की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बाकी फंसे हुए मजदूरों को निकाला जाएगा और उनकी पहचान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button