पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लाख रुपये का 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है। तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही एक मारुति स्विफ्ट कार में गांजा तस्करी हो रही है। सूचना पर पुलिस ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी में कार से कुल 46 पैकेट गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन 1 क्विंटल है। इस तस्करी में शामिल आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उनके नाम सूरज गौतम (19 वर्ष) और शिवम गुप्ता (23 वर्ष) हैं।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख)ii(ग) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने गांजा, तस्करी में इस्तेमाल की गई कार और आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
इस कार्रवाई में थाना तपकरा और फरसाबहार की संयुक्त पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।