बिलासपुर
चेयरमैन अशोक अग्रवाल के जन्मदिन पर न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन….
बिलासपुर – सकरी स्थित न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। यह शिविर कॉलेज के चेयरमेन अशोक अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर सेवार्थ भावना से आयोजित किया गया।
कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों ने भी इस नेक कार्य में अपनी भूमिका निभाई और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। आयोजकों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य समाज में सेवा और मानवता का संदेश फैलाना है। अशोक अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं और कॉलेज टीम को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।