बिलासपुर

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 300 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप, छात्रों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में कथित तौर पर 300 करोड़ के भ्रष्टाचार और कई गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। छात्रों की संघर्ष समिति और भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताते हुए, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।

मुंगेली नाका स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू के कार्यालय में छात्रों ने अपनी शिकायत दर्ज करा ई । मंत्री के सहायक निज सचिव ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि इस गंभीर मुद्दे को केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। इसके बाद छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं ने छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। ज्ञापन में बताया है कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक और शैक्षणिक कुप्रबंधन ने गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है। उनके अनुसार, यह प्रतिष्ठित संस्थान NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त है, लेकिन मौजूदा प्रबंधन ने भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े और कुप्रबंधन से विवि की साख को नुकसान पहुंचाया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के सहायक निज सचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत और जाँच की करने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री उचित हाथो मे सौपेंगे ।
वहीं, डिप्टी कलेक्टर ने भी इस मुद्दे पर कहा कि छात्र संघर्ष समिति ने कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है और इसे अब राष्ट्रपति कार्यालय तक भेजा जाएगा।

इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि छात्र संघर्ष समिति की इस गंभीर शिकायत पर सरकार और राष्ट्रपति भवन क्या कदम उठाता हैं।

Related Articles

Back to top button