रायपुर

आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई: निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी…..

रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निर्माण कंपनियों और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

आईटी विभाग ने RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। इसके अलावा, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर भी छापेमारी की गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है। इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button