गांजा तस्करी से कमाई डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त, जीआरपी के चार जवान हुए थे गिरफ्तार
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार जीआरपी आरक्षकों समेत उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर नशे के कारोबार में लिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने इनसे डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जप्त की है।
जांच में यह सामने आया कि जीआरपी थाना बिलासपुर के आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी इस अवैध कारोबार में लंबे समय से सक्रिय थे। एसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी गांजा तस्करी से कमाए गए पैसे को रिश्तेदारों के खातों में जमा कर महंगे मकान, लक्जरी गाड़ियां और भूखंड खरीदते थे।
पुलिस ने इनसे टाटा सफारी, ह्यूंडई वेन्यू और हार्ले डेविडसन जैसी गाड़ियां भी जब्त की हैं। आरोपियों की संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीज कर सफेमा कोर्ट, मुंबई में प्रतिवेदन भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।