रायगढ़

बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़ में 12-13 जनवरी की रात हुए बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में 78 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी 68 वर्षीय बहन अन्नपूर्णा जायसवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और साइबर सेल की मदद से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार हत्यारों तक पहुंचने में कामयाबी पाई।

इस हत्याकांड के पीछे मुख्य आरोपी किशन शर्मा, उसके साथी अतुल डनसेना और किशन की मंगेतर दिव्या सारथी शामिल थे। किशन ने पैसों की लालच में यह खतरनाक साजिश रची।

पुलिस जांच में सामने आया कि किशन शर्मा को शक था कि मृतक सीताराम के घर में बड़ी रकम छिपी है। उसने अतुल और दिव्या के साथ मिलकर हत्या और चोरी की योजना बनाई। घटना की रात दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर सीताराम और अन्नपूर्णा पर लोहे के सब्बल और ईंट से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अंतरराज्यीय ऑपरेशन चलाया। आखिरकार, झांसी रेलवे स्टेशन से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया।

आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपने गुनाह कबूल किए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, मास्क, ग्लव्स और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में इस केस को सुलझाने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button