बिलासपुर
नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग, गाड़ी जलकर खाक
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – शुक्रवार देर शाम बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई। इस घटना से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, मारुति शोरूम से सर्विस कराकर निकली एस्प्रेसो कार में थोड़ी दूर चलते ही अचानक आग लग गई। कार में मौजूद व्यक्ति ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
कार से उठते धुएं और आग की लपटों के बीच स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।