बिलासपुर

ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर।शुक्रवार तड़के नेशनल हाईवे बिलासपुर रायपुर मार्ग के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास एक जबरदस्त हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रक और कार के आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक 45 वर्षी व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान सरगांव बावली के रहने वाले देवेंद्र साहू के रूप में हुई है। घायलों में शेषनारायण कौशिक, गिरिराज ठाकुर और राजू निर्मलकर शामिल हैं, जिनका इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है।


हिर्री पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिल्हा रवाना कर दिया। इसके अलावा, ट्रैफिक व्यवस्था को भी बहाल किया गया है।
यह हादसा नेशनल हाईवे पर होने वाली लगातार दुर्घटनाओं की एक और घटना है, जिसमें लोगों की जान जा रही है।

Related Articles

Back to top button