बिलासपुर
बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक व बिलासपुर गृह निर्माण सहकारी समिति के कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण….
बिलासपुर: शहर के बृहस्पति बाजार स्थित बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक और बिलासपुर गृह निर्माण सहकारी समिति ने गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया।
इस अवसर पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बैंक मैनेजर, बैंक के अधिकारी और कर्मचारी, समिति के पदाधिकारी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर एकजुटता और विकास के लिए योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।