छत्तीसगढ़

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुआ बवाल, कुलपति के सामने भिड़े छात्र, हुई मारपीट

आशीष मौर्य : बिलासपुर के गुरुघसीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल मचा छात्रों के दो गुट में  जमकर मारपीट हुई घटना में छात्राओं को भी मारा गया।

कुलपति के सामने ही मारपीट होती रही और अन्य टीचर भी सामने मौजूद थे लेकिन छात्र मारपीट करते रहे। झगड़े में एक छात्र हुआ बेहोश हो गया जिसे गंभीर हालत में सिम्स लाया गया एक अन्य स्टूडेंट्स को भी चोट आई है दोनों का इलाज जारी है।

घटना के वक्त मारपीट के बीच छात्रों ने VC की गाड़ी को रोकने पर वे गाड़ी में बैठ निकलने लगे उसी वक्त फिजिकल डिपार्टमेंट के छात्र और कुछ अन्य बाहरी लड़कों ने मारपीट शुरु कर दी। पीड़ित स्टूडेंट छात्रों को हो रही समस्यायों से अवगत कराने अन्य मांगे लेकर VC से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने छात्रों से कोई बात नहीं की।


घटना को लेकर घायल छात्र के साथियों का आरोप है की रजिस्ट्रार और एचओडी ने बाहरी गुंडों को बुला शांति पूर्वक बात करने आए छात्रों को पिटवाया है।

Related Articles

Back to top button