जशपुर

ऑपरेशन शंखनाद: पुलिस ने गौ तस्करों के मंसूबे किए नाकाम, 14 गौवंश मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले में गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस का कड़ा अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” लगातार जारी है। तस्कर भले ही अपने तरीके बदल रहे हों, लेकिन पुलिस भी अपनी मुखबिरी तंत्र को और मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में थाना लोदाम पुलिस ने 14 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना 31 जनवरी की है, जब लोदाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चराईडांड गोठान जंगल के रास्ते से 14 गौवंशों को झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। बताया गया कि इन मवेशियों को क्रूरता से मारा-पीटा जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर तस्कर गौवंशों को छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम बल्लीबुल हक उर्फ उल्लाह और सलीम खान बताए जा रहे हैं, जो कि थाना लोदाम क्षेत्र के साई टांगरटोली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं 4, 6 और 10 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गौ तस्करों ने अपने तरीकों में बदलाव किया है, लेकिन जशपुर पुलिस ने भी अपनी सूचना तंत्र को और मजबूत किया है। ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत अब तक 750 से ज्यादा गौवंशों को मुक्त कराया जा चुका है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जशपुर पुलिस का यह ऑपरेशन लगातार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रहा है। आने वाले दिनों में पुलिस और कड़ी कार्रवाई करेगी, जिससे गौ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल इस खबर में इतना ही, आगे की अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।

Related Articles

Back to top button