देश

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी..

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था , उनके स्कूल सीबीएसई परीक्षा संगम डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड स्कूल की लॉग इन आईडी के जरिए डाउनलोड किए जा सकेंगे। स्टूडेंट्स इन्हें डाउनलोड नही कर सकते हैं। स्कूल अपनी आईडी से इन्हें डाउनलोड कर लेंगे और फिर आसानी से स्टूडेंट्स को दे दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 18 मार्च और 12वीं के बोर्ड एग्जाम भी 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चेलेंगे। दोनों एग्जाम एक सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

स्कूल इस तरह डाउनलोड करें सीबीएसई एडमिट कार्ड

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए संगम पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
  3. यहां होम पेज पर आपको परीक्षा संगम पोर्टल दिखेगा।

4.इस पर जाने के बाद आप जारी रहें बटन पर क्लिक करें।

5.इस पेज पर आपको स्कूल गंगा नाम से ऑप्शन दिखाई देगा, जिससे आप स्कूल स्पेसिफिक सेक्शन का एक्सेस ले सकते हैं।

6.इसके बाद आपको प्री एग्जाम एक्टिविटीज टैब पर जाना होगा। जहां एग्जाम से जुड़े कई रिसोर्स रहेंगे।

7.खासकर आप एडमिट कार्ड सेंटर मैटेरियल ऑर मैन एग्जाम 2025 सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

8.इसके बाद स्कूल कोड और पासवर्ड के जरिए आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button