नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल 26 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दो आरोपी मोटरसाइकिल से कर रहे थे गांजा की तस्करी, पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए
जशपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 45 लाख रुपए मूल्य का 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा और उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया।
जशपुर जिले में नशे के खिलाफ जारी पुलिस अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना कुनकुरी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। बाइक सवार जितेंद्र सिंह, निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) ने झारखंड जाने की बात कही, लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई, तो 53 किलो गांजा बरामद हुआ।
इसके अलावा, उसके साथी भवानी पवार, निवासी देवास (मध्यप्रदेश) को नारायणपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। भवानी की मोटरसाइकिल से 73 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनों मामलों में कुल 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी गई है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि : हमारी पुलिस टीम लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए सक्रिय है। पिछले एक महीने में चार अलग-अलग मामलों में ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।