शरद पवार ने कहा मेरी गूगली (माईंडगेम) में फस गई थी शिवसेना..!
(शशि कोन्हेर) : एनसीपी सुप्रीमो श्री शरद पवार ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कई बड़े बड़े खुलासे किए हैं। श्री शरद पवार ने दावे के साथ कहा कि उनके माइंड गेम के सामने शिवसेना बड़ी जल्दी ही एनसीपी के जाल में फस गई। श्री शरद पवार ने कहा यह सच है कि भाजपा और एनसीपी इन दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें इसके बारे में सोचना चाहिए। हालांकि मैंने उनसे उनके कार्यालय में ही कहा था। यह संभव नहीं है। मैं आप को अंधेरे में नहीं रखना चाहूंगा। पवार ने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया कि मैंने एक शरारती बयान दिया था कि एनसीपी सरकार बनाने के मामले में बीजेपी को समर्थन देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इससे शिवसेना के मन में संदेह पैदा हो गया और इसके चलते ही उसने हड़बड़ी में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन के लिए कदम बढ़ा दिये। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां कोई भी स्पष्ट विजेता नहीं है। जिस तरह से प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश गए। और कई परियोजनाओं की घोषणा की। उससे पता चलता है कि पार्टी ने राज्य में स्थिति को गंभीरता से लिया है। श्री पवार के अनुसार यूपी और एमपी जैसे राज्यों के चुनावी फैसले, राष्ट्रीय राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। श्री पवार ने कहा कि मोदी ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़कर बहुत सही काम किया। इस फैसले के कारण ही उत्तर प्रदेश के लोग उनके पीछे खड़े हो गए।