जांजगीर-चाम्पा

मड़वा-तेंदूभाठा प्लांट के संविदा कर्मचारी हुए उग्र, प्लांट के गेट के बाहर खड़ी कार में लगा दी आग, स्थिति हुई बेकाबू….देखिये वीडियो

जांजगीर चांपा. अटल बिहारी बाजपेई ताप विद्युत परियोजना मड़वा-तेंदूभाठा के संविदा कर्मचारियों का आंदोलन उग्र रूप ले चुका है. पिछले कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे संविदा कर्मियों ने रविवार की शाम मड़वा-तेंदूभाठा प्लांट के गेट के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी. मौके पर आंदोलनकारी डटे हुए हैं और अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

इधर, आंदोलनकारियों के उग्र रवैया से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई ताप विद्युत परियोजना मड़वा-तेंदूभाठा के भू-विस्थापितों को संविदा पदों पर काम पर रखा गया है, जो नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच जिला प्रशासन व मड़वा-तेंदूभाठा ताप विद्युत परियोजना के अफसरों के साथ उनकी कई बार वार्ता हो चुकी है परंतु, अब तक कोई परिणाम नहीं निकला है. इधर, आंदोलनकारियों का शांतिपूर्ण आंदोलन अब उग्र रूप लेने लगा है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मड़वा-तेंदूभाठा ताप विद्युत परियोजना के बाहर आंदोलन कर रहे कुछ लोगों ने वहां खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई है. इस घटना के बाद स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गई है. (फ़ोटो, वीडियो – जयेंद्र गोले)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button