बिलासपुर

महापौर रामशरण यादव ने कलेक्टर से कहा…जिम और कोचिंग क्लासेज सरीखे, बड़े निजी प्रतिष्ठानों से कोरोनावायरस का खतरा,करें विचार..!

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री रामचरण यादव ने नगर निगम क्षेत्र में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर काफी चिंता जाहिर की है। उन्होंने आज गुरुवार को बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर से बात की। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि शहर के ऐसे बड़े निजी प्रतिष्ठानों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, जहां एक ही समय में एक छत के नीचे काफी अधिक लोग मौजूद रहते हैं। महापौर श्री रामशरण यादव ने जिम और कोचिंग सेंटर जैसे प्रतिष्ठानों से संक्रमण के फैलने के खतरे को लेकर आगाह करते हुए कलेक्टर से आग्रह किया कि वे इस ओर गंभीरता से विचार करें। और ना केवल जिम तथा कोचिंग सेंटर वरन शहर के ऐसे तमाम बड़े प्रतिष्ठानों और भी कुछ बंदी से लगाने पर विचार करें जहां एक ही समय में एक ही छत के नीचे या परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हो या काम करते हों। रामशरण यादव ने कहा कि ऐसे संस्थानों की ओर दुर्लक्ष किए जाने से कोरोना संक्रमण के विस्तार जैसा खतरा शहर को उठाना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button