टेट परीक्षा में 21 हजार हुए शामिल , कोरोना के भय से दस हजार नही पहुँचे
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर / व्यापम ने 16784 परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रविवार को पहली पाली में 47 केंद्र बनाए यहां सुबह नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई। पात्र उम्मीदवारों में से 21168 परीक्षा में बैठे जबकि 5690 गैरहाजिर रहे। युवाओं का मानना है पर्यावरण विषय को स्कूली सिलेबस में शामिल करने के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है। परीक्षार्थियों ने बताया ऐसे सवालों के साथ पर्चा बहुत ज्यादा कठिन नही था। टीचिंग जॉब का लक्ष्य तय कर ज्यादातर ने इसकी तैयारी की है।
भाई बहन,पति पत्नी समेत रिश्ते में सगे संबंधी एक साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले के स्कूल कॉलेजों को केंद्र बनाया गया। दूसरी पाली में ली गई परीक्षा शाम पांच तक चली। उपस्थितों की संख्या 10074 दर्ज की गई । वही 5042 परीक्षा देने नही पहुँचे। कुल पात्र उम्मीदवारों के मुकाबले 66 फीसदी ने परीक्षा दी। वही 34 प्रतिशत अनुपस्थिति देखी गई। माना जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण में तेजी आई है इसके डर से बहुत से परीक्षार्थियों ने घर से बाहर निकलना उचित नही समझा। दोनों पालियो में दर्ज 31900 परीक्षार्थियों में से 21168 ने टालने के बजाए परीक्षा दी।