बिलासपुर

कोविड रोकथाम और इलाज की व्यवस्था में कसावट लाने विधायक ने की समीक्षा


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर/ सेन्ट्रल लाइब्रेरी में हुई समीक्षा बैठक में शहर विधायक शैलेश पांडे ने होम आइसोलेटेड मरीजों का ब्लड सैंपल लेने का निर्देश दिया। जिससे मरीज में वायरस और दूसरे सिंटम्स का पता चल सके। बैठक में मौजूद सिम्स के डिप्टी एमएस डॉ विवेक तिवारी ने बताया वायरोलॉजी विभाग में आरटीपीसीआर की जांच 3 मशीनों में किया जा रहा है। टेक्नीशियन और स्टाफ की कमी के कारण 16 सौ नमूने पेंडिंग है। यहां 4 जिलों से जांच के लिए स्वेब के नमूने लाये जा रहे हैं।
बच्चों के लिए वेंटीलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने भी विधायक ने कहा है। जिला अस्पताल में 10 जबकि सिम्स में 8 बेड के अलग वार्ड केवल दो वेंटीलेटर होना बताया गया। मरीजो का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहे टीम से काम मे गंभीरता और तेजी लाने विधायक ने कहा। कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले अभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत कम पड़ रही है। फिर भी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था का सीएमएचओ को जायज लेने कहा साथ मे प्राइवेट अस्पताओं की मॉनिटरिंग के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे ध्यान में रख स्वास्थ्य सेवाओं में कमियां दूर करने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बीते तीन से चार दिनों में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या बढ़ने की जानकारी बैठक में दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button