महापौर ने दी लोहड़ी व मकर संक्राति पर्व की बधाई….
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने लोहडी व मकर संक्राति पर्व की नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में महापौर देशमुख ने कहा कि लोहड़ी पर्व ऋतु परिर्वतन के साथ नई फसल आने की खुशी के साथ शुरू होने वाले इस पर्व मेें किसान-धरती और ईश्वर के प्रति अच्छी फसल के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते है। उन्होंने आगे कहा कि मकर संक्राति का पर्व इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाता है। यह पर्व दान,स्नान और यज्ञ का पर्व है और तिल-गुड़ के प्रसाद का विधान है। उन्होेंने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुये, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये त्यौहार मनाने की अपील की है। निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता,नेताप्रतिपक्ष किशुन यादव, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य , पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने भी नागरिकों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी है।