बिलासपुर

कोरोना इफेक्ट : पंडालों और होटलों में आयोजित लोहड़ी के कार्यक्रम हुए रद्द

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – सामाजिक समरसता और सद्भाव का पर्व लोहड़ी इस बार घर, परिवार और मोहल्ले में सादगी से मनाया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न आयोजक समितियों ने होटल व पंडालों में होने वाले भव्य आयोजन रद कर दिए वहीं, मिठास से भरे इस पर्व को मनाने के लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोलबाजार में एक साथ मिलकर खुशिया मनायी, लोहड़ी हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह की आखिरी रात को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व गुरुवार को मनाया गया, पर्व वाले दिन घरों में तथा घरों के बाहर रात को सामूहिक रूप से आग जलाकर लोग नृत्य करते हैं। बीते कुछ साल से कोरोना की स्थिति सामान्य होने के चलते विभिन्न आयोजक समितियों ने पंजाबी ढोल की थाप पर भांगड़ा भी किया, लेकिन नए साल के शुरुआत से ही कोरोना की रफ्तार ने आयोजन फीके कर दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button