भाजपा छोड़ का सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी ने कहा..मैं भाजपा के साथ..!
(शशि कोन्हेर) : राजनीति जो न कराए कम है।। कभी यह दूसरी पार्टियों में रहने वाले लोगों को एक कर देती है। तो कभी परिवार के सदस्यों को ही अलग-अलग बांट देती है। कुछ ऐसा ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का हो रहा है। श्री मौर्य जहां अखिलेश यादव की छत्रछाया लिखा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पुत्री उनकी पुत्री संघमित्रा गौतम ने अपने पिता की राह न पकड़कर भारतीय जनता पार्टी में रहने का फैसला ले लिया है। संघमित्रा गौतम ने पिता के समाजवादी पार्टी में जाने पर दुख जताते हुए कहा है कि इससे उनके पिता पुत्री के रिश्ते बने ही रहेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पिता से कहा था कि अपनी यह बेटी आप मुझे दे दीजिए अब यह मेरी बेटी है। संघमित्रा गौतम ने सोशल मीडिया पर “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद लिखकर कहा है कि मैं भाजपा के साथ..!