बिलासपुर

गौवंश और वाहनों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए गौ सेवा टीम द्वारा गायों समेत सभी मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी पहनायी गई

(शशि कोन्हेर) : तखतपुर में गौ सेवा टीम व हिन्दू युवा मंच व भाजपा युवा मोर्चा द्वारा लगातार एक्सीडेंटल गायों की इलाज व सेवा करते रहते हैं जिससे देखते हुए मुख्य मार्ग बिलासपुर तखतपुर मेंन रोड मार्ग पर अनेक जगहों पर गौ माता को रेडियम पट्टी पहनाया गया जिससे रात्रि में वाहनों की टक्कर से गौ वंश घायल होंगी, इस पर हर्षिता पाण्डेय “राष्ट्रीय सलाहकार महिला आयोग भाजपा नेत्री” ने कहाँ की रात में सड़कों से गुजरते हुए वाहनों की रोशनी में गाय दूर से ही नजर आ जाएं और वाहन चालकों व गाय को भी टक्कर होने से बचाया जा सकें, इसलिए गायों के गले पर रेडियम पट्टी पहनाया गया रात के अंधेरे में वाहन चालकों को दूर से गाय के गले मे लगे पट्टे सड़क पर चमकते हुए दिख जाएंगे और वे सावधान हो जाएंगे। लिहाजा, अब रात के समय बिलासपुर – तखतपुर क्षेत्र में वाहनों की ठोकर से न तो गौ-माताएं घायल होंगी और न ही वाहन चालकों को सड़क पर बैठे मवेशियों से कोई खतरा होगा।

वही कोमल सिंह ठाकुर ने कहाँ की दरअसल गायों को बचाने के उद्देश्य से तखतपुर गौ सेवा समिति ने गायों के गले पर रेडियम की लाल पट्टी बांधने का अभियान शुरू किया है। तखतपुर में खम्हरिया के पास लगभग 200 सौ से अधिक गायों को रेडियम की पट्टियां बांधी गई

वही अजय यादव ने कहां की रात के समय सड़क पर गायों का बिलासपुर – तखतपुर मेन रोड खम्हरिया के पास अधिक मात्रा में गौवंशो का जमावड़ा लगा रहता है जिसे देखते हुए रेडियम पट्टी से गायों के साथ हो रहे दुर्घटना से बचाया जा सकता है गौ सेवा एक बड़ी सेवा है। गौ माता बीच सड़कों पर रहती है। सरकार को ध्यान देना चाहिए लेकिन किसी को कोई मतलब नहीं है। इस पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बारी सिर्फ नाम मात्र की रह गई है किसी भी ग्राम के गोठान में गोवंश नहीं दिखाई देता है व देख रेख भी नही होती है। जिसके वजह से गोवंश रोड में आकर बैठ जाते हैं‌ जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिसे देखते हुए गौ सेवा टीम द्वारा रेडियम पट्टी पहनाई गयी।
इस अवसर पर हर्षिता पांडे राष्ट्रीय सलाहकार महिला अयोग कोमल सिंह ठाकुर अजय यादव संजय निर्मलकर विशाल विश्वकर्मा तिलक देंवागन प्रमोद ध्रुवंशी जीतू ठाकुर सरजू यादव अमित यादव किशन पांडे विनोद कौशिक शैलेंद्र कौशिक नोहर सिह ठाकुर युवराज साहू अमन यादव राघव यादव प्रिंस कश्यप नितेश पटेल धनेश्वर पटेल केसर ठाकुर रोशन ठाकुर संजू सिंह ठाकुर सत्यम ताम्रकार रोहित देवांगन ओम धुरी के साथ-साथ गौ सेवक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button