चुनाव पंजाब – 14 फरवरी को घोषित विधानसभा चुनाव कुछ दिनों के लिए क्यों टालना चाहते हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री..?
(शशि कोन्हेर) : निर्वाचन आयोग ने पंजाब में 14 फरवरी को मतदान की तारीख घोषित की है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी तारीखों के मुताबिक पंजाब के सभी 117 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे। और रिजल्ट की घोषणा 10 मार्च को होगी। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अब निर्वाचन आयोग से इस चुनाव को कम से कम 6 दिनों तक टालने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग को इसके लिए एक पत्र भी लिखा है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास जयंती का हवाला देते हुए 14 फरवरी को प्रस्तावित आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान किसी को कम से कम 6 दिनों के लिए टालने का आग्रह किया है पंजाब के सीएम ने चुनाव आयोग के पत्र में कहा है 16 फरवरी 2022 को संत श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंजाब के लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी की यात्रा करते हैं। ऐसे में 14 फरवरी को मतदान होने से बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए वंचित हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि संत रविदास जयंती के सिलसिले में पंजाब से 20 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के वाराणसी जाने का कार्यक्रम है। इसके कारण 14 फरवरी को मतदान होने पर बहुत बड़ी संख्या में लोग मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित हो सकते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह मतदान की जी को कम से कम 6 दिन के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय ले पूर्णविराम जिससे संत रविदास जयंती में वाराणसी जाने वाले लाखों सिख परिवारों को मताधिकार से वंचित ना होना पड़े।