मेरे घर की कोई रेकी कर रहा साहब, उसको पकड़िए : सहायक खाद्य अधिकारी
(आशीष मौर्य के साथ राजा खान) : बिलासपुर – खाद्य कार्यलय में पदस्थ सहायक खादय अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर के शुभम विहार स्थित मकान की लगातार रेकी हो रही है, उस शख्स की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि उनको डर है कि कोई उनकी 6 वर्षिय बेटी का अपहरण करना चाहता है,एक दिन उनकी बेटी जैसे ही ट्यूशन के लिए घर से बाहर निकली कोई उसका पीछा कर रहा था।इस घटना के बाद से पूरा परिवार डरा सहमा है।एक दिन एक युवक बाइक में आया और झाड़ियों में जाकर छिप गया,और करीब 20 मिनट बाद निकाला,दिसबंर माह में हुई इस घटना की शिकायत सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर ने एसपी कार्यालय और थाना सिविल लाइन में भी है।
मकान मालिक को पूछने आते है संदिग्ध:-सहायक खाद्य अधिकारी का कहना है कि जो लोग आए थे वह मकान मालिक को पूछते है,और कहते है कि 15 साल पहले उनके द्वारा यह मकान बनाया गया है,लेकिन यह बात सहायक खाद्य अधिकारी के गले नही उतर रही उनका कहना है कि एक हफ्ते के अंतराल में अलग अलग लोगो का आना और उनकी संदिग्ध हरकत किसी अपराध को अंजाम देने की योजना जैसी लगती है।
सीसीटीवी कैमरा में कैद है संदिग्ध की तस्वीर:-जो वारदात और हलचल सहायक खाद्य अधिकारी के घर के आसपास हो रहा है,उससे पूरा परिवार डरा हुआ है।जिसके कारण ओंकार सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी और बच्चो को दादी दादा के पास भेज दिया है।
सहायक खाद्य अधिकारी का आरोप,अपहरण की हो सकती है योजना:-ओंकार सिंह ठाकुर को अपनी 6 साल की बेटी के अपहरण करने की आशंका है,जिस समय संदिग्ध आते है वह समय उनकी बच्ची के ट्यूशन जाने का होता है।सहायक खाद्य अधिकारी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है,और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए युवक को पकड़ने और उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जिस वाहन से आया युवक वह भी फर्जी:-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर में वाहन नम्बर भी नजर आया,जिसकी जानकारी लेने पर पता चला कि वह नंबर ही फर्जी है।