स्कूल बंद : पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक तिहाई के साथ होगी संचालित……
छतीसगढ़ – जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने कोविड-19 संक्रमण के कारण कक्षा 01 से 08 वीं तक की शालायें बंद करने तथा कक्षा 09 वीं से 12 वीं की कक्षायें एक तिहाई बच्चों की उपस्थिति में संचालन के संबंध में आदेश जारी किया है। कक्षा 01 से 08 तक (प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक ) की सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को आगामी निर्देश पर्यन्त बंद किया जाता है। कक्षा 09 वीं से 12 वीं (हाई एवं हायर सेकण्डरी) तक के शालाओं का एक तिहाई बच्चों की उपस्थिति में संचालन किया जाये। कक्षा 09 से 12 वीं तक संचालित होने वाले विद्यालयों में कोविड अनुरूप व्यवहार (यथा विद्यालय की साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन व बच्चों एवं स्टॉफ को मास्क का प्रयोग किये जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का) कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
शाला में अध्ययनरत् 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाना है। अतः 02 दिवस में कार्य पूर्ण करें लंबित टीकाकरण की संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। सभी शिक्षकीय / कार्यालयीन स्टॉफ कोविड द्वितीय डोज टीकाकरण अनिवार्य है। किसी भी स्थिति में कोई भी शिक्षक न छूटे, ततसंबंध में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करते हुये संस्था प्रमुख उक्ताशय का प्रमाण पत्र इस कार्यालय में प्रस्तुत करें।