डायल 112 वाहन में ही हुई डिलीवरी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ….
(डब्बू ठाकुर) : कोटा – बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत कलारतराई में रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डॉयल 112 वाहन में बुधवार को अस्पताल ले जा रहे थे। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर रास्ते में ही गाड़ी रोककर मितानिन के माध्यम से वाहन में ही उसका प्रसव कराना पड़ गया। हालांकि, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ग्राम कलारतराई निवासी पूजा नेताम पति कुंवर सिंह नेताम गर्भ से थी। बुधवार को उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजन ने डायल 112 को कॉल किया।
सूचना कोटा डॉयल 112 के पुलिसकर्मी आरक्षक महेश सिंह, चालक महेश साहू रिस्पांस टाइमिंग में गांव पहुंचे और गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे थे। गांव से करीब 1 किमी दूर ही निकले थे कि महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और वाहन में ही प्रसव कराना पड़ा। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।प्रसव के बाद बच्चे व महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।