EXCLUSIVE : कोरोना गाईडलाइन की अनेक व्यापारी उड़ा रहे धज्जियां..प्रशासन की आंख में बंधी है पट्टियां….! देखिये वीडियो….
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – बिलासपुर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में नाइट कर्फ्यू के साथ कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा प्रशासन ने दी है। पर प्रशासन की गाइडलाइन की हर दिन कई व्यवसाई धज्जिया उड़ा रहे हैं। काबिलेगौर है कि कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए बिलासपुर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन एक और जहां इस गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू का कई लोग पालन कर रहे हैं ठीक उसी तरह बहुत से व्यवसाई ऐसे हैं जो इस गाइडलाइन और नाइट कर चुकी धज्जियां उड़ाते हुए रात को देर तक अपनी दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलकर बेखौफ धंधा करते दिख रहे हैं। इन व्यवसायियों को ना तो प्रशासन का ही डर है और ना ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का। ऐसे दुकानदार रात 10 बजे के बाद भी दुकान खोल कर रखते है। न तो निगम का कोई अधिकारी इस ओर धयान देते है और न ही पुलिस विभाग के द्वारा इन्हें बंद कराया जाता, शहर के मंगल चौक, सिंधी कालोनी, तालापारा, मगर पारा, सहित और भी कई क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान भी आधी रात तक दुकाने खुली रहती है। तालापारा की एक दुकान में तो रात को 11-12 बजे भी बकायदा पोहा मटर तक मिला करता है। क्या प्रशासन ने इन दुकानदारों को लाइट कर्फ्यू से कोई छूट दे रखी है। या संबंधित लोगों के साथ इन दुकानदारों की कोई मांडवली चल रही है। उच्च अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए और लाइट कर्फ्यू के मामले में सभी व्यवसायियों के साथ एक समान सख्ती से पेश आना चाहिए। देखिये वीडियो….👇