देश

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

(शशि कोन्हेर) : पणजी : देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बागी तेवर अपना लिए हैं. उन्होंने बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर सवाल उठाए हैं. उत्पल पर्रिकर ने कहा, अब समय आ गया है कि मैं अपने पिताजी के मूल्यों के साथ खड़ा रहा हूं. मैंने बीजेपी को यह समझाने का भरपूर प्रयास किया कि मुझे कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है, लेकिन यहां टिकट एक अवसरवादी उम्मीदवार को दे दिया गया है. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. मनोहर पर्रिकर के बेटे ने इसी के साथ बीजेपी छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है. उत्पल पर्रिकर ने पणजी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का फैसला किया है. गौरतलब है कि बीजेपी ने गोवा की अपनी लिस्ट में उत्पल को उम्मीदवार नहीं बनाया था। आम आदमी पार्टी ने उत्पल पर्रिकर को अपनी पार्टी से टिकट देने और मौजूदा प्रत्याशी को वापस लेने की पेशकश भी की थी। हालांकि उत्पल ने बिना किसी पार्टी के समर्थन के मैदान में उतर कर अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 2 दिन पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट देने से बीजेपी ने इनकार किया था। गोवा में बीजेपी सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा था कि सिर्फ इसलिए कि आप किसी के बेटे हैं बीजेपी किसी का समर्थन नहीं करेगी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि उत्पल को अभी पार्टी के साथ रह कर सीखना था और काम करना था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button