1 लाख 80 हजार का कबाड़ बेचने से पहले ही धरा गया कबाड़ी..!
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – बिलासपुर- रायपुर मार्ग में कबाड़ लेकर भाग रहा चालक कबाड़ को कहीं खफा पाता इसके पहले ही पुलिस ने बिल्हा मोड चौक पर धरदबोचा। बरामद कबाड़ की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।
जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही तो चल ही रही है और अब कबाड़ पर भी पुलिस की नजर तिरछी हो गई है। कबाड़ का एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पिकअप वाहन में कबाड़ लेकर भाग रहा चालक बिल्हा मोड़ चौक पहुंचा ही था। तभी हिर्री पुलिस ने घेराबंदी कर कबाड़ सहित चालक को पकड़ लिया पूछताछ में चालक गोलमोल जवाब देने लगा। चालक कबाड़ को पॉलिथीन और पुट्ठे से ढक रखा था। पुलिस ने जांच की तो वाहन में गाड़ी का पट्टा, नट बोल्ट और गाड़ी के पुराने पार्ट्स भरे हुए थे। पुलिस को समझते देर नहीं लगी और कार्यवाही में जुट गई। फिलहाल पकड़ा गया आरोपी संदीप यादव कोटा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ धारा 41(1)(4) और 379 के तहत कार्यवाही की गई है।
पकड़े गए कबाड़ के संबंध में पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।बरामद कबाड़ की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस कबाड़ संचालक तक पहुंच पाती है या नहीं।