छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने केंद्र प्रमुख राजभवन के दुरुपयोग के साथ ही आईएएस केडर और केंद्रीय नियंत्रण का आरोप लगाया….

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को केंद्र में बुलाये जाने पर कहा कि मैंने पहले प्रधानमंत्री को लिख दिया था, देखिए भारतीय जनता पार्टी राज्यों को कंट्रोल करना चाहती है। एक तो राजभवन का दुरुपयोग कर रही है। दूसरी तरफ आईएएस पर भी कंट्रोल करने की कोशिश कर राय है। वैसे भी डेप्यूटेशन में जाते ही हैं और कोई जाना चाहते हैं तो उन्हें हम रोकते नहीं है। भारत सरकार मांगती है उन्हें भी हम देते हैं, लेकिन राज्य की सहमति होती है। अपने आवश्यकता के हिसाब से कुछ दिन रोक देते हैं तो भेज भी देते है। इस प्रकार से वार्तालाप चलते रहती है और काम रुकता नहीं है। लेकिन यदि आप इस प्रकार से करेंगे, कोई अधिकारी राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं और उनको अचानक केंद्र में लेजाकर शांत कर दिए तो राज्य का ही नुकसान होगा। तो इस प्रकार से भय बनाये रखेंगे तो ये उचित नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button