देश में बस अब कुछ दिनों की ही मेहमान है कोविड की तीसरी लहर..!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – देश कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट प्रभावी लहर से जूझ रहा है। इसे लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। कोई इस लड़के और भी खतरनाक होने की बात कर रहा है तो कोई दावा कर रहा है कि यह तीसरी लहर जानलेवा नहीं है। सरकार के अधिकृत सूत्रों का यह मानना है कि जल्द ही कोरोना की यह तीसरी लहर थमने लगेगी। सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम और स्थिर होने लगे हैं। इसमें टीकाकरण का बड़ा योगदान रहा है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। देश में दैनिक कोविड-19 मामलों में 15 फरवरी के बाद गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।
इससे पहले भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने भी साफ कर चुका है कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट सामुदायिक प्रसारण यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है। यह कई महानगरों में प्रभावी हो गया है जहां संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की यह लहर मेट्रो शहरों के बाद कुछ ही हफ्तों में छोटे शहरों और गांवों का रुख करेगी और धीरे धीरे खत्म होने की ओर बढेगी।