विदेश

पाकिस्तान में कोरोना का टीका लगाने वालों को ही मस्जिदों में मिलेगा…नमाज अदा करने के समय…!

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पाबंदियां और सख्त कर दी हैं। इसके तहत अब कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज यानी पूर्ण टीकाकरण वालों को ही नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में जाने की अनुमति होगी।

पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 7,678 मामले पाए गए थे। कोरोना महामारी के सामने आने के बाद पाकिस्तान में एक दिन में पाए गए संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसी को देखते हुए सरकार ने सख्त पाबंदियां लगाई हैं। मस्जिदों में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण के साथ ही मास्क पहनना भी जरूरी है। साथ ही नमाज अदा करते समय एक दूसरे से छह फीट की दूरी भी बनाए रखनी है।

सरकार ने 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बंद जगहों पर शादी-विवाद समेत ज्यादा भीड़ वाले समारोह पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान में राष्ट्रीय संक्रमण दर बढ़कर 13 प्रतिशत हो गई है। डेढ़ करोड़ की आबादी वाले कराची शहर में संक्रमण दर 46 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस्लामाबाद में संक्रमण दर 20 प्रतिशत है यानी राष्ट्रीय राजधानी में हर पांचवें टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button