सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस…..
बिलासपुर – सेंट जेवियर्स हाई स्कूल व्याापार विहार बिलासपुर में 73 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर श्री प्रमोद महाजन थे। उन्होंने ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन भाषण में कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में बताते हुए देश की आर्थिक प्रगति व विश्व के लोगों को चिकित्सकीय सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज भारत वर्ष विश्व के विकासशील देशों के साथ-साथ विकसित देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। अपने चिकित्सकीय पेशे में डाक्टरों की भूमिका को अहम बताया है। डॉक्टर दिन-रात कोरोना वायरस से बचाव में जुटे रहे एवं प्रभावित लोगों का उपचार किए। डॉ. महाजन ने कोरोना टीकाकरण को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए सामाजिक दूरी के साथ सेनेटाइजर व मास्क लगाने का देश के सभी गणमान्य नागरिक से अनुरोध किया ताकि हम इस वैश्विक महामारी से जीत सकें। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स चैन ऑफ स्कूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जी.एस. पटनायक ने डॉ. महाजन को प्रशस्ति पत्र व श्रीफल शाल देकर सम्मानित किए। प्राचार्या श्रीमति सुप्रिया ए.पी. ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। असिस्टेट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ए. सामन्त राय ने विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण होने के बारे में बताते हुए देश के इस पुनित कार्य में सहयोग व योगदान देने के बारे मे बताए। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या शाइस्ता बेगम ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे, तथा सामाजिक दूरी का पालन किए।