देश
कभी टाटा की रही एयर इंडिया… आज से फिर टाटा की हुई..!
(शशि कोन्हेर) : केंद्र सरकार से फाइनल पेमेंट मिलने के बाद आज से एयर इंडिया कंपनी टाटा ग्रुप की हो गई है. करीब 69 साल पहले टाटा से एयर इंडिया कंपनी को लेने के बाद उसे अब फिर टाटा ग्रुप को सौंपा जा रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया को टाटा ग्रुप में वापस पाकर हम पूरी तरह से खुश हैं. हम विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.
सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद 8 अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट है. अधिकारियों ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. एयर इंडिया कंपनी को औपचारिक रूप से आज से टाटा ग्रुप को सौंपा जा रहा है.