छत्तीसगढ़
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, कलेक्टर एसपी होंगे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य भर से आ रही रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतों को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन का अवैध काम होता है तो उसके लिए उस जिले के कलेक्टर और एसपी की होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी।