महापौर ने कार्यपालन अभियंता एवं उपअभियंता को किया निलंबित…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – महापौर एजाज ढेबर ने संजय गांधी चौक से लेकर रेल्वे स्टेशन चौक तक के मध्य हाल में बनायी गयी सड़क के उखड़ जाने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन अभियंता एवं उपअभियंता को तत्काल निलंबित करने निर्देश दिया है। महापौर ने नगर निगम के प्रभारी आयुक्त अभिषेक अग्रवाल एवं संबंधित नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय को प्रकरण में तत्काल कार्य हेतु नगर निगम द्वारा अनुबंधित ठेकेदार मेसर्स सोमानी एसोसिएट (महेष कुमार सोमानी) को काली सूची में डालने एवं कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन एवं उपअभियंता सुरेन्द्र श्रीवास को निलंबित करने की कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इस दौरान स्थल पर महापौर एजाज ढेबर के साथ इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद एवं निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष सुरेश चन्नावार उपस्थित थे।
ढेबर ने कहा कि लगभग 40 साल बाद संजय गांधी चौक से स्टेशन चौक के मध्य की सड़क हाल में बनायी गयी जिसका कुछ दिनों में उद्घाटन जनसुविधा हेतु किया जाना प्रस्तावित था, किंतु बनाये जाने के कुछ ही दिनों में उक्त सड़क उखड़ गई है। इसे उन्होने प्रत्यक्ष देखकर उखड़ी हुई सड़क निर्माण कार्य हेतु नगर निगम द्वारा अनुबंधित ठेकेदार मेसर्स सोमानी एसोसिएट (महेश कुमार सोमानी) को तत्काल काली सूची में डालने एवं कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन और उपअभियंता सुरेन्द्र श्रीवास को तत्काल निलंबित करने की कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के प्रभारी आयुक्त एवं संबंधित जोन 2 के जोन कमिश्नर को दिये है।