स्कूल खोलने का जारी हुआ आदेश….
छत्तीसगढ़ – कोरोना के संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, जब कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, तब प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था, अब कोरोना मरीजो में कमी को देखते हुए, कोरबा में नाइट कर्फ्यू में छूट दी गयी है, वहीं स्कूलों को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर रानू साहू ने आज कोरोना के मद्देनजर लगाये गये प्रतिबंधात्मक धाराओं में ढील देने का आदेश दिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब होटल, रेस्टोरेंट और फूट डिलेवरी 12 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालित किये जा सकेंगे। वहीं लाइब्रेरी भी एक तिहाई क्षमता के साथ खुलेंगे।
स्कूलों के संचालन में निर्देश जारी करते हुए कोरबा कलेक्टर ने कहा है कि 1 फरवरी से सभी प्राइवेट स्कूलों में 8वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन होगा। हालांकि 8वीं की कक्षाओं का संचालन के लिए जन भागीदारी समूह से सलाह लेनी होगी। अगर सहमति नहीं बन पाती है तो फिर आनलाइन ही कक्षा चलेगी।