यूट्यूब देखकर मिला आईडिया, 4 चैन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम, 3 गिरफ्तार…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – तारबाहर में एक और तोरवा में 3 चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है,मंगलवार को एसएसपी पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गौरेला निवासी आरोपी अनिल कछवाहा यूट्यूब में वीडियो को देखकर लूट की वारदात को अंजाम देना सीखा और उसी तरह से एक के बाद एक 4 चैन स्नेचिंग की घटना की,आरोपी अनिल कछवाहा ने 30 जनवरी की सुबह हेमुनगर BSNL टावर के पास जीनत विहार निवासी सिमा राय का सोने का चैन लूट लिया और फरार हो गया।
2 खरीदार भी गिरफ्तार:-मामले में पुलिस ने खरसिया निवासी मनोज अग्रवाल और दिलीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है,अरोपी अनिल कछवाहा ने लूट की 4 चैन दोनों खरीदार को भेचा था।पुलिस ने आरोपियों से लूट की चैन कीमती 4 लाख रुपये बरामद कर लिया है।वही घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल भी पुलिस ने जप्त किया है।
पूरे मामले में आरोपी तक पहुचने तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार और उनकी टीम ने दिन रात काम किया,एसएसपी पारुल माथुर ने इस कारवाही के लिए थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार की पीठ थपथपाई।