अवैध शराब पर लालबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शराब तस्करों में हड़कंप
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – लालबाग थाना, चीता स्क्वाड व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही के चलते दो आदतन शराब तस्कर जो कि मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से शराब लाकर यहां खपाते थे पुलिस के हत्थे चढ़े। जिले में नए पुलिस कप्तान के पदभार संभालते ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी कीमत नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोक लगनी चाहिए , लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक शिवेंद्र राजपूत ने मुखबिर की सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय(IPS) के निर्देशन में तीन अलग-अलग टीम बनाकर नाकेबंदी की गई संदिग्ध सूमो को रोककर पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अविनाश साकरे पिता हेमराज साकरे निवासी आमगांव व दूसरे ने कुन्दन चौधरी पिता यशवंत चौधरी निवासी राजीव नगर बसंतपुर बताया । वाहन की तलाशी लेने पर बिना किसी वैध दस्तावेज के 20 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब की जब्ती की गई जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार व जब्त सूमो क्रमांक MH-28-V-2323 की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई। दोनों ही आरोपियों को धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।