बिलासपुर

सब्जी विक्रेताओं के लिए मंगला में हाट बाजार की मांग, निगम में लाया जाएगा प्रस्ताव…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – बृहस्पति बाजार में कोचियों और सब्जी किसानों के बीच आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। किसान अब मंगला में हाट बाजार बनाने की मांग कर रहे है, लेकिन निगम के अधिकारियों के कानों में जु तक नही रेंग रहा है।

मंगला, धुरीपारा, लोखण्डी और आसपास के गावो में सब्जी की खेती वर्षों से की जा रही है। यहां के किसान सब्जियों का उत्पादन कर इसे आसपास के मोहल्ले और बृहस्पति बाजार समेत अन्य स्थानों में बेचने जाते है। बृहस्पति बाजार में आए दिन इन किसानों को बिचौलिए और निगम के अतिक्रमण दस्ते की ज्यादती का सामना करना पड़ता है। दरअसल इनके लिए कोई चबूतरा आवंटित नहीं किया गया है। जिसे लेकर आए दिन यहां विवाद की स्थिति निर्मित होती है यहां के किसान हरी और ताजी सब्जी शहरवासियों तक पहुंचाते है मगर इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हाल ही में मंगला क्षेत्र के आसपास रहने वाले किसानों के लिए मंगला धुरीपारा चौक पर ही हाट बाजार बनाने की बात कही गई थी। लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है। वार्ड पार्षद की माने तो कई मर्तबा इस संबंध में निगम के अधिकारी और महापौर का ध्यानाकर्षण कराया गया हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

सब्जी की खेती मंगला और आसपास के क्षेत्र में अधिक मात्रा में होती है। यहाँ की सब्जी को किसान फेरी कर आस पास के कालोनियों में बेचने जाते है। किसानो का कहना है कि यदि उनके लिये कोई व्यवस्थित जगह मिल जाये तो उन्हें भी भटकना नही पड़ेगा और शहर के लोगो को रोजाना बाड़ी की ताजी सब्जी सुबह शाम मिल जाया करेगी।

पूर्व में मंगला धुरीपारा मोड़ के पास हाट बाजार बनाने के लिए जगह चिन्हित किया गया था,अब देखना होगा कि क्षेत्र के किसानों के लिए निगम के जिम्मेदार यहां कब तक बाजार का निर्माण करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button