राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जिला बिलासपुर के शिक्षकों ने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया…..
(विजय दानिकर) : बिलासपुर – 03से 05 फरवरी तक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सांईस कालेज मैदान रायपुर में किया जा रहा है। जिसमे छ ग शासन के सभी जिलों से समस्त विभागों के चयनित स्टाल लगाया गया है इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वेबिनार में विभागीय उपलब्धियों पर आंकलन करते हुए प्रदेश भर में शिक्षा की अलख जगा रहे एवम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अच्छे कार्य कर रहे बिलासपुर जिले से 16 शिक्षक-शिक्षिकाओ का चयन किया गया। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर (छ.ग) द्वारा चयनित मनोज यादव उ.व.शि, सुशील पटेल व्याख्याता, नितेश सिंगरौल संकुल समन्वयक,सरोज दुबे उ.व.शि.,अनिता शर्मा प्रधान पाठक,रश्मि अग्रवाल शिक्षिका,अमरदीप भोगल स शि,अजय साहू शिक्षक.,हेमलता राठौर शिक्षक.,कल्याणी यादव स.शि.,छाया चरण शिक्षक ने अपने उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन किया। आज के कार्यक्रम में कोरोना के दौरान किए जा रहे नवाचार में प्रमुख रूप से प्रदर्शनी में स्टाल के माध्यम से खिलौना निर्माण,विज्ञान के बेहतरीन प्रयोग, कोरोना के दौरान नवाचारी शिक्षण पद्धति,अंगना में शिक्षा,सौ दिन सौ कहानियां में बढ़िया प्रदर्शन, विशिष्ट कौशल वाले शिक्षक एवम अन्य विधाओं में अपने-अपने सामग्री सहित अनुभव लोगो को साझा किए। कार्यक्रम के अंत मे एम. सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा(छ.ग. )के मार्गदर्शन में सामूहिक चर्चा किया गया जिसमें पी एल सी के अंतर्गत कार्य,एफ.एल.एन.में चुनौती एवम कोरोना के कारण वर्तमान परिस्थितियों में अंतिम बच्चों तक शिक्षा को पहुँचा सके।