मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए घुटकू घाट में दिनदहाड़े चल रहे हैं अवैध रेत खुदाई के ट्रैक्टर….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रेत की अवैध खुदाई के खिलाफ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सीधे-सीधे जिम्मेदार बनाए जाने के बावजूद बिलासपुर जिले में धड़ल्ले से रेत की खुदाई हो रही है। बिलासपुर से कुछ ही दूर अरपा नदी के घुटकू घाट में कुछ नेताओं की शह पर धड़ल्ले से रेत की खुदाई हो रही है। इस अवैध रेत की खुदाई में घुट्कु में बिलासपुर नगर निगम के एक पूर्व पार्षद और उनके लगुए भगुए लोग एक वरिष्ठ नेता की शह पर लगातार रेत की खुदाई और अवैध बिक्री में लगे हुए हैं। खनिज विभाग के जमीनी अधिकारियों को घुट्कु में चल रही रेत की इस अवैध खुदाई और तस्करी के बारे में पूरी जानकारी है। इसके बावजूद कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और बिलासपुर नगर निगम के एक पूर्व पार्षद से लेनदेन के कारण वे मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद घुटकू में कोई भी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं। अरपा नदी के घूटकु घाट में हर समय 20 से 25 ट्रेक्टर रेत की खुदाई के लिए लगे रहते हैं। जिसे कोई भी अपनी नंगी आंखों से देख सकता है। लेकिन खनिज विभाग और पुलिस तथा प्रशासन को चांदी की जूती के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। शायद उनकी नजर में मुख्यमंत्री के शब्द आदेश से कहीं अधिक इज्जत कांग्रेस के एक बड़े नेता और नगर निगम के पूर्व पार्षद तथा उनके लगुए भगुए के साथ ही माल पानी की इज्जत ज्यादा है।