देश
महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ, अन्ना हजारे ने दी, आमरण अनशन की धमकी….
(शशि कोन्हेर) : प्रसिद्ध समाजसेवी और गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ आमरण अनशन करने की चेतावनी सरकार को दी है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में एक संशोधन के जरिए सुपरमार्केट और किराना दुकानों तक में शराब की बिक्री को हरी झंडी दी है। इसके खिलाफ महाराष्ट्र में विरोध का माहौल तैयार हो गया है। इसी क्रम में अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उसने जल्द से जल्द यह शराब नीति वापस नहीं ली तो वे उसके खिलाफ 14 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे।