देश
हेमा मालिनी ने कहा… स्कूल कॉलेज के भीतर यूनिफॉर्म और बाहर जो आपका मन पड़े वो पहनो
(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब के विवाद में धीरे धीरे कई सियासी लहरों को अपने पक्ष विपक्ष में करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनने को लेकर कहा है कि धार्मिक मामलों को शिक्षण संस्थाओं के बाहर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर स्कूल का अपना एक यूनिफॉर्म होता है। उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। स्कूल कॉलेजों के बाहर आप जो भी पहनना चाहते हैं उसे बेशक पहन सकते हैं। लेकिन स्कूल के भीतर यूनिफॉर्म या स्कूल द्वारा तय ड्रेस को ही पहन कर आना चाहिए।