शहर की ठेका सफाई कंपनी के मैनेजर के खिलाफ भड़का सफाई कामगारों का आक्रोश, सफाई कार्यालय का किया घेराव, महापौर की पहल पर माने सफाई कर्मी
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – लायंस कंपनी के मैनेजर शैलेंद्र सिंह के द्वारा सफाई कर्मचारियों से गाली गलौज व अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने के मामले में 5 दिनों से सफाई कर्मचारियों के द्वारा नेहरू चौक में आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार की सुबह सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम औषधालय का घेराव कर दिया। कर्मचारियों की मांग है की लायंस कंपनी के मैनेजर शैलेंद्र सिंह पर एफ आई आर की मांग को लेकर घेराव कर दिए। घेराव के बाद महापौर रामशरण यादव, सफाई विभाग के एमआईसी मेंबर राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू आला अधिकारी मौके ने पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से बात की। सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गाली गलौज करने वाले मैनेजर शैलेंद्र सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को कहा है। वहीं महापौर के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए सोमवार से निरंतर सफाई शुरू करने कहा गया है। जबकि महापौर के कहने पर आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर निगम के परमानेंट सफाई कर्मियों के आज से ही सफाई के काम में जुटने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।